कब्र से निकाला छात्र का शव, कुकर्म की पुष्टि, मौलाना जीजा गिरफ्तार,भेजा जेल

, हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक मदरसा में पढ़ने वाले डासना निवासी छात्र की है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कब्र से निकालें शव का पीएम करवाया गया। जिसमें कुकर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी मौलाना जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के डासना निवासी गुफरान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई मोहम्मद अली (12) को अपने जीजा के पास पढ़ने के लिए भेजा था। जीजा शहजाद गांव उबारपुर में स्थित मस्जिद व मदरसा के इमाम हैं। गुफरान का कहना है कि उनके पास नौ जुलाई को सुबह कॉल आई और बताया गया कि उनके भाई की मौत हो गई है। जिसके बाद जीजा के दबाव में शव को दफ़नाया गया।

बाद में परिजनों ने थाने में मौलाना जीजा के विरुद्ध तहरीर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मामले में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें कुकर्म व मारपीट की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपी मौलाना शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

  • Related Posts

    14 सितंबर को होंगे गोशाला के चुनाव

    हापुड़। श्री पंचायती गोशाला समिति का 14 सितंबर को चुनाव होगा। एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें करीब 3400 मतदाता भाग लेंगे। गोशाला की…

    संदिग्ध चोर समझकर ग्रामीणों ने प्लाईवुड फेक्ट्री के कर्मचारी को जमकर पीटा, वीडियों वायरल

    , हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में अपने घर लौट रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर समझ कर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *