
, हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक मदरसा में पढ़ने वाले डासना निवासी छात्र की है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कब्र से निकालें शव का पीएम करवाया गया। जिसमें कुकर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी मौलाना जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के डासना निवासी गुफरान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने छोटे भाई मोहम्मद अली (12) को अपने जीजा के पास पढ़ने के लिए भेजा था। जीजा शहजाद गांव उबारपुर में स्थित मस्जिद व मदरसा के इमाम हैं। गुफरान का कहना है कि उनके पास नौ जुलाई को सुबह कॉल आई और बताया गया कि उनके भाई की मौत हो गई है। जिसके बाद जीजा के दबाव में शव को दफ़नाया गया।
बाद में परिजनों ने थाने में मौलाना जीजा के विरुद्ध तहरीर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मामले में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें कुकर्म व मारपीट की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपी मौलाना शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।