चोरी करने टावर पर चढ़ा चोर ग्रामीणों को देख ऊपर से कूदा, हुआ घायल , घायल सहित दो चोरों को पकड़ा, एक फरार

हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में ड्रोन की अफवाहों को लेकर पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने टावर पर एक चोर को बैठे देखा। ग्रामीणों को देख चोर टावर से नीचे कूदकर घायल हो गया, जबकि दो अन्य चोरों में से एक ओर चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि एक अन्य चोर भागने में कामयाब रहा।

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर में रविवार सुबह तीन बजे टावर पर चोरी कर रहा था। उसी समय गांव निवासी मोहम्मद नाजिम और अन्य ग्रामीण ड्रोन की अफवाह को लेकर गांव में पहरा दे रहे थे।

उन्हें टावर के पास कुछ हलचल दिखाई दी। टॉर्च की रोशनी में उन्होंने देखा कि दो चोर नीचे खड़े थे और एक टावर पर चढ़कर चोरी कर रहा था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर नीचे खड़े दोनों चोर खेतों की तरफ भागने लगे। टावर पर चढ़ा चोर ग्रामीणों को देखकर नीचे कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

भागने का प्रयास कर रहे दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीसरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया और दूसरे चोर को गिरफ्तार कर लिया। घायल चोर की पहचान मेरठ निवासी शोएब के रूप में हुई है।
गिरफ्तार चोर की पहचान शादाब के रूप में हुई है जो फिरोज बिल्डिंग के पास रहता है।

थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों के पास से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

  • Related Posts

    14 सितंबर को होंगे गोशाला के चुनाव

    हापुड़। श्री पंचायती गोशाला समिति का 14 सितंबर को चुनाव होगा। एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें करीब 3400 मतदाता भाग लेंगे। गोशाला की…

    कब्र से निकाला छात्र का शव, कुकर्म की पुष्टि, मौलाना जीजा गिरफ्तार,भेजा जेल

    , हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक मदरसा में पढ़ने वाले डासना निवासी छात्र की है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कब्र से निकालें शव का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *