
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो भाईयों में हुई मारपीट व धारदार हथियारों से दंपत्ति व उसकी बेटी घायल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
धौलाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला मदरसे के सामने निवासी वकील ने आरोप लगाया है कि उनके घर से सटे मकान में रहने वाले उनके भाई शकील, उनके पुत्र आरिफ, आसिफ, पुत्री और पत्नी ने पुरानी रंजिश के चलते वकील के मकान की दीवार और लेंटर तोड़ना शुरू कर दिया। जब वकील ने विरोध किया और पुलिस बुलाने की बात कही, तो आरोपी चाकू, सरिया और डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। आरिफ और आसिफ ने वकील की पत्नी से गाली-गलौच की। उन्होंने महिला और उसकी बेटी को घर से घसीटकर बाहर सड़क तक ले गए। वकील पर भी ईंटों, सरिया और डंडे से हमला किया गया।

पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने छत से घटना का वीडियो बनाया। इसमें सभी आरोपी हथियारों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वकील की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित पक्ष ने वीडियो फुटेज के साथ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि गंभीर हालत के कारण वह उसी रात शिकायत दर्ज नहीं कर सका।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।