यदि यहूदियों की तरह हिन्दुओं का भी एक राष्ट्र होता, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू नरसंहार रोके जा सकते थे – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद

मां बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति

, हापुड़।

हापुड़ के हरमिलाप मंदिर में चल रहे मां पीताम्बरा बगलामुखी महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर ने चेताया कि भारत में तेजी से शरिया कानून की ओर बढ़ने वाले हालात में हिन्दुओं को संगठित होना चाहिए। उन्होंने सनातन वैदिक ज्ञानपीठ की स्थापना के लिए सहयोग की अपील की।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने माँ बगलामुखी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माँ बगलामुखी का महायज्ञ कल्पवृक्ष के समान है। इसमें श्रद्धा से भाग लेने वाला भक्त अपनी सात्विक मनोकामनाएं पूरी कर सकता है।

महामंडलेश्वर ने बैठक में सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि यदि यहूदियों की तरह हिन्दुओं का भी एक राष्ट्र होता, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू नरसंहार रोके जा सकते थे। उन्होंने बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास को जेल में डालने और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष जताया।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा किसी यहूदी के साथ हुआ होता तो इजरायल युद्ध कर देता। महायज्ञ में यति सत्यदेवानंद, यति अभयानंद, डॉ उदिता त्यागी, पंडित सुनील दत्त शर्मा और पंडित सनोज शास्त्री सहित कई संत-विद्वान उपस्थित रहे। यजमान विपुल मित्तल और अरुण त्यागी थे।

  • Related Posts

    14 सितंबर को होंगे गोशाला के चुनाव

    हापुड़। श्री पंचायती गोशाला समिति का 14 सितंबर को चुनाव होगा। एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें करीब 3400 मतदाता भाग लेंगे। गोशाला की…

    कब्र से निकाला छात्र का शव, कुकर्म की पुष्टि, मौलाना जीजा गिरफ्तार,भेजा जेल

    , हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक मदरसा में पढ़ने वाले डासना निवासी छात्र की है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कब्र से निकालें शव का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *