विधवा महिला ने जेठ,सुसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, सुरक्षा की मांग , दी आत्महत्या की चेतावनी

, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने डीएम से अपने सुसर व जेठ से सुरक्षा की मांग की है और कार्रवाई ना होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी।

बाबूगढ़ के रसूलपुर बहलोलपुर निवासी विधवा महिला गुड़िया ने बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। जिससे एक बेटा बेटी है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका जेठ सोमवीर और उसका बेटा प्रशांत, सास शांति, ससुर महावीर आए दिन मारपीट करते हैं और जेठ उन पर व भतीजा उनकी बेटी पर गंदी नजर रखते हैं,जिस कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ,तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेगी।

डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मामले में एसडीएम व सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।

  • Related Posts

    14 सितंबर को होंगे गोशाला के चुनाव

    हापुड़। श्री पंचायती गोशाला समिति का 14 सितंबर को चुनाव होगा। एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें करीब 3400 मतदाता भाग लेंगे। गोशाला की…

    कब्र से निकाला छात्र का शव, कुकर्म की पुष्टि, मौलाना जीजा गिरफ्तार,भेजा जेल

    , हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में एक मदरसा में पढ़ने वाले डासना निवासी छात्र की है संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कब्र से निकालें शव का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *