संदिग्ध चोर समझकर ग्रामीणों ने प्लाईवुड फेक्ट्री के कर्मचारी को जमकर पीटा, वीडियों वायरल

0
WhatsApp Image 2025-08-03 at 21.32.47

, हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रात्रि में अपने घर लौट रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर समझ कर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड़ चौपाल स्थित एक प्लाईवुड फेक्ट्री के कर्मचारी देर रात ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी ड्रोन व चोरी की चक्कर में पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों की भीड़ ने उसे चोर समझकर घेर लिया। कुछ ग्रामीणों ने युवक को सड़क पर गिराकर उस पर लात-घूंसे और लाठियों से हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  वीडियो फुटेज में  हमलावर युवक पर डंडों से बेरहमी से वार कर रहे हैं। मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन शुरुआती समय में उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया और मूकदर्शक बने रहे। जब भीड़ का उग्र रूप बढ़ा, तब जाकर पुलिस ने हस्तक्षेप कर युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक
फिलहाल सुरक्षित है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मामले में तहरीर आने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *