

हापुड़। श्री पंचायती गोशाला समिति का 14 सितंबर को चुनाव होगा। एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसमें करीब 3400 मतदाता भाग लेंगे।
गोशाला की कमेटी को तीन साल पूरे हो गए हैं। इसके कारण समिति ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को चुनाव अधिकारी बनाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ को सूचना दी गई है। हालांकि, पिछली बार इस समिति को लेकर चुनाव नहीं हो सका था। सभी निर्विरोध ही चुने गए थे। हालांकि, इस बार चुनाव होने के आसार लग रहे हैं। शहर में चर्चा है कि चुनाव को लेकर दो गुट बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अभी मंत्री पद के लिए व्यापारी नेता टुक्कीराम गर्ग का सामने आया है। संस्था के सदस्यों के अनुसार, इस संस्था में पदाधिकारी बनने के बाद काम अधिक करना पड़ता है। इसके साथ गोशाला में गोवंशों की देखरेख पर बड़ा खर्चा आता है, जबकि आमदनी सीमित है। ऐसे में शहर से चंदा एकत्र करना और सरकार से धनराशि लाना बड़ी चुनौती रहती है। वहीं, लगभग हर दिन पदाधिकारी को समय देना पड़ता है। श्री पंचायती गोशाला के मंत्री सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कमेटी का चुनाव कराने के लिए 14 सितंबर की तारीख तय की गई है। एसएसवी इंटर कॉलेज को चुनाव स्थल बनाया गया है।