नेशनल हाईवे- 9 पर बाईक पर खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो वायरल, पुलिस तलाश में जुटी

, हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर एक युवक बाईक पर खड़े होकर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसके अन्य बाईक सवार दोस्त भी वीडियो बना रहे हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिलें में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी युवकों में स्टंटबाजी व रील बनाने का खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 स्थित टियाला बाईपास एक युवक बाइक पर खड़े होकर फर्राटा भरता खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। इस दौरान चार अन्य बाइक सवार युवक इस स्टंट का वीडियो बना रहे थे।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के खतरनाक स्टंट नहीं कर सकता है क्योंकि इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर युवक सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर खतरनाक स्टंट को बढ़ावा दे रहा है, तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
